(2023 में) लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स - Best ITI Courses for Girls

आजकल ITI कोर्स का प्रचलन काफी बढ़ गया हैं। इसे करने के बाद नौकरी मिलने में आसानी होती हैं।

अगर आप एक लड़की हैं और आप भी I.T.I. करना चाहते है तो आज हम आपको लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स या ट्रेड (Best ITI Courses for Girls) बताने वाले है।

लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स - Best ITI Courses for Girls in 2021

ITI का कोर्स कई प्रकार के ट्रेड (Trade) में किया जाता हैं। आप अपनी रुचि के अनुसार कोई भी एक ट्रेड चुनकर ITI कोर्स कर सकते है। आईटीआई में लड़कियों के लिए कौन कौन से कोर्स है ? जानने के लिए इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े।

लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स

List of Best ITI Courses for Girls in 2023

  1. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Computer Operator and Programming Assistant - COPA)
  2. कटाई और सिलाई (Cutting and Sewing)
  3. हेयर एंड स्कीन केयर (Hair and Skin care)
  4. कढ़ाई एवं सूई काम
  5. फैशन डिज़ाइन (Fashion Design)
  6. स्टेनोग्राफर हिंदी (Stenographer Hindi)
  7. स्टेनोग्राफर इंग्लिश (Stenographer English)
  8. डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
  9. डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing)
  10. हाउस कीपिंग (House Keeping)
  11. बेकर और हलवाई (Bakery & Confectionery)
  12. फलों और सब्जियों का प्रसंस्करण (Fruits and Vegetables Processing)
  13. आंतरिक सजावट और डिजाइनिंग (Interior Decoration and Designing)
  14. इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
  15. फिटर (Fitter)

सिलाई कोर्स, कंप्यूटर कोर्स (COPA), हेयर एंड स्कीन केयर, फैशन डिज़ाइन, स्टेनोग्राफर आदि लड़कियों द्वारा किए जाने वाले कुछ लोकप्रिय आईटीआई कोर्स है। आजकल सभी ट्रेड में लड़कियाँ एडमिशन ले रही है। ड्राफ्टमैन (मेकेनिकल) और इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक ट्रेड में भी लड़कियाँ ITI कर रही हैं।

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी ITI संस्थान या कॉलेज में सभी ट्रेड उपलब्ध नहीं होते है। किसी भी Institute या कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप यह पता कर लें कि वहाँ कौन-कौन से ट्रेड में ITI करवाया जा रहा हैं।

एडमिशन

आप 10वीं या 12वीं के बाद किसी भी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेकर ITI कोर्स कर सकते हैं।

कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती हैं जिसको पास करके आप एडमिशन ले सकते हैं।

आईटीआई के लिए फीस

आप आईटीआई सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं। फीस कॉलेज पर निर्भर करता है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से ITI करते हैं तो आपको फीस नहीं लगती या बहुत कम लगती है। इसके अलावा आपको छात्रवृति भी मिलती है। अगर आप प्राइवेट कॉलेज से ITI करते है तो उसकी फीस 20 हजार से लेकर 50 हजार तक हो सकती है।

कोर्स की अवधि

अलग-अलग कोर्स को करने में अलग-अलग समय लगता है। आईटीआई कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल तक होती है। आईटीआई कोर्स विभिन्न ट्रेड के अनुसार विभिन्न अवधि का होता है जैसे 6 महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल इत्यादि।

ये कोर्स पूरी तरह से Job Oriented कोर्स है जिसे कम्पलीट करने के बाद नौकरी मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसको करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी के लिए Apply कर सकते है।

ITI Course की तरफ युवाओं का रुझान बढ़ा है। इस पोस्ट में हमने आपको लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स के बारे में बताया है। उम्मीद है अब आप Best ITI Courses for Girls in 2023 जान गए होंगे।

LEAVE YOUR VALUABLE COMMENT

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post