उज्ज्वला योजना के लिए कैसे Apply करें ? सम्पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है। BPL परिवार की महिला इस योजना के लाभ हेतु आवेदन कर सकती है।

आज हम आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhanmantri Ujjwala yojana) से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं।

इस scheme के तहत किसे लाभ मिलेगा व लाभ लेने के लिए कौन-कौन से Documents की आवश्यकता होगी ? इसके तहत किसे मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा ? इसके लिए कहाँ आवेदन देना होगा ? इसका फॉर्म कहाँ मिलेगा ? इन सब की जानकारी नीचे दी गई हैं।

उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता

किसे मिल सकता हैं इस योजना का लाभ ?

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार जो परिवार बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आते हैं, उन्हें PMUY का लाभ मिल सकता है।
  2. आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए।
  3. आवेदक महिला होनी चाहिए एवं आवेदन करने वाली महिला का उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। पुरुष इस योजना के लाभ पाने के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  4. महिला बीपीएल (BPL) परिवार से ही होनी चाहिए।
  5. महिला का किसी भी राष्‍ट्रीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  6. आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्‍शन नहीं होना चाहिए।
  7. आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।

उज्ज्वला स्कीम से जुडी अन्य जरूरी बातें

इस योजना के तहत 2019 तक कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य रखा गया था। जिसे अब बढ़ाकर 2020 तक 10 करोड़ गरीबी रेखा के नीचे परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने  लक्ष्य कर दिया गया है।

भारत सरकार PMUY में हर योग्य बीपीएल परिवार को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। यह रकम LPG गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए होगी। इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए किस्‍त (EMI) की सुविधा भी दी जाती है।

उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

PMUY के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है।

इसके लिए आवेदक को एक फॉर्म भरना होगा जिसमे उसे अपना नाम, आधार नंबर, परिवार के सदस्यों का आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि सभी जानकारी भरनी होगी।

इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की प्रति भी संलग्न करनी पड़ेगी।

फॉर्म को किसी भी नजदीकी एलपीजी केंद्र यानि Indian Oil या HP या भारतगैस के वितरक के पास जमा करना होगा।

आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का।

आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारक वेबसाइट https://www.pmujjwalayojana.com/how-to-apply.html पर जा सकते हैं।

उज्ज्वला योजना का फॉर्म कहाँ मिलेगा ?

PMUY का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट (नीचे आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया गया हैं।) से डाउनलोड कर सकते हैं।

आप नजदीकी एलपीजी केंद्र या एलपीजी वितरक से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।

उज्ज्वला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents for Ujjwala Yojana)

इस स्कीम के तहत लाभ लेने हेतु आपको निम्नलिखित में से एक फोटो पहचान पत्र और BPL Category के लिए कोई एक प्रूफ की आवश्यकता होगी। नीचे कुछ पहचान पत्र और BPL के प्रूफ के लिए दस्तावेजों की सूची दी गई है -

  1. आधार कार्ड
  2. मतदाता पहचान पत्र ( वोटर कार्ड/ID)
  3. बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
  4. पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत BPL कार्ड
  5. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  6. राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
  7. जीवन बीमा के कागज या LIC पॉलिसी का कागज या बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट
  8. BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट
  9. ड्राइविंग लाइसेंस
  10. लीज करार
  11. टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल
  12. पासपोर्ट
  13. फ्लैट आवंटन / कब्ज़ा पत्र
  14. आवास पंजीकरण दस्तावेज

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई, 2016 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में की थी।

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए यह योजना एक सराहनीय कदम हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।

Previous Post Next Post